(इरफ़ान खान का जीवन परिचय irfan khan biography )

इरफ़ान खान भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री एक बहुत बड़े अभिनेता है. जिन्होंने अपने जीवन मे हॉलीवुड ओर बॉलीवुड दोनों मे काम किया.
जन्म ओर फॅमिली 
Irfan khan birth and family 

साहबज़ादे इरफ़ान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 मे राजस्थान के टोन शहर मे हुए उनके पिता का नाम जागीरदार खान था ओर वह टायर का बिज़नेस करते थे उनकी माँ का नाम बेगम खान था. साल 1995 मे सुतापा सिकदर के साथ शाद्दी के बंधन मे बंध गए जिनसे उनको 2 बच्चे भी है. जिनका नाम बाबिल, अयान है

इरफ़ान खान टीवी सीरियल करियर !

इरफ़ान खान शुरू से ही बहुत ज्यादा टैलेंटेड थे ओर एक्टिंग बहुत शौक़ था इरफ़ान 1984मे मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की पढ़ाई करते हुए उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्कालरशिप मिली इस तरह से उन्होंने अपनी एक्टिंग के टैलेंट को ओर भी निखारा ओर साथ ही उन्होंने बहुत सारे थिएटर मे काम किया इसके बाद वह एक्टिंग मे जाने के लिये सपने के शहर मुंबई मे आय गये मुंबई आय कर उन्होंने ने बहुत सारे ऑडिसन दीये बाद मे उन्हें रियल्टी शो मे काम करने का मौका मिला.

टीवी रियल्टी शो के नाम. 

चाणक्य , भारत एक खोज , सारा जहांन हमारा , बनेगी अपनी बात

इरफ़ान खान का फिल्मी करियर. 

दोस्तों इरफ़ान खान अभी तक वह टीवी शो मे ही काम कर रहे थे लेकिन उनकी मंजिल तो बड्डे पर्दा पर ही छाप छोड़ने की थी आखिर कर 1988मे वह समय आ ही गए जिसका लम्बे समय से इरफ़ान के इंतजार था 1988 मे उन्हें सलाम बॉम्बे मे उन्हें छोटा सा रोल मिला.

लेकिन दुर्भाग्य से उनका रोल फाइनल कट मे काट दिया इसके बाद उन्हें 1990मे उन्हें एक डॉक्टर की मौत मे उन्हें छोटा सा रोल मिला इसके अलवा उन्हें कोई सारी मूवी मे काम किया.लेकिन उनका अच्छा समय 2001 मे हुए the warrior movie मे काम किया उनकी इस मूवी को इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल. मे भी दिखाया गया.

मूवी नाम

 पिता, थे गोल, पुरुष
लेकिन इन सारी मूवी मे उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया.

आखिर कार 2005 मे रोग मूवी के जरिये पहला  लीड रोल मे देखा

इरफ़ान खान के  फ़िल्मी करियर अवार्ड 

2004 मे इरफ़ान को haasil मूवी मे शानदार एक्टिंग की वजह से पहला फ़िल्म फारे अवार्ड मे बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल की वजह से मिला.

2007 मे उन्होंने अपने करियर मे metro मूवी के लिए उन्हें दूसरा फ़िल्म फारे अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए मिला

पान सिंह तोमर मे उन्हें शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल बेस्ट एक्टर फ़िल्म फारे अवार्ड मिला

2017 मे हिंदी medium फ़िल्म 100 करोड़ का आकड़ा कामयाब रही ओर इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्म फारे अवार्ड मिला

इसी साल उन्होंने हॉलीवुड मूवी मे भी काम मिल गए जिस मूवी का नाम the दर्जक्लिंग लिम्टिएड ओर A might heart मे नजर आये.


इरफ़ान खान की सुपरहिट मूवीज!
Acid factory, pansingh tomar, 7 khoon maaf, jurassic world, Haider, Metro, New york, Hindi medium

इरफ़ान खान की मृत्यु!

इरफ़ान खान की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 कोकिलाबेल हॉस्पिटल मुंबई मे हुई इनकी मृत्यु कैंसर कोलन इन्फेक्शन से हुई. 

Comments