सलमान खान ने दोस्त के जन्मदिन मे केक खाने से क्यों मना किया?
सलमान खान ने सेलिब्रेट किया बॉडीगार्ड का बर्थडे लेकिन केक खाने से किया इंकार जी है बॉलीवुड के दबंग खान ने हाली मे आपने बॉडीगार्ड जगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
जगी का केक काटते हुए वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में जगी ने केक काटकर सलमान को खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन सलमान के खाने के लिए मुँह तो खोला फिर सलमान ने केक खाने से इंकार कर दिया। यह देख आसपास खड़े लोग हॅसने लगे।
फिर अपने साथियों को केक खिलाया। अपनी डाइट को सिदत से फॉलो करने वाले हेल्थ फिरी सलमान मीठे की वजह से केक खाने को मना किया।
Comments
Post a Comment